Database क्या है और इसके प्रकार What is Database in Hindi

आज आपको इस लेख में जानने को मिलेगा की Database क्या है What is Database in Hindi आज का समय डिजिटल का समय है जैसे की हम आज के समय दिन प्रतिदिन जो भी कार्य करते है वो कार्य कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल इत्यादी द्वारा कार्य करते है लेकिन पहले के समय ईमेल भेजना हो, समाचार पढना हो, बुक, शोपिंग इत्यादी जो की पहले ये काम पेपर पर होता था और इनकी फाइल रखने के लिए बॉक्स, ड्रावर इत्यादी को ईकठा करके रखना पड़ता था और इनको रखते समय नंबर के अनोसर रखना पड़ता था

जिससे की जो भी चाहिए वो वस्तो आसानी से मिल जाये लेकिन अब वो जमाना गया उन कामो को करने के लिए कागज का उपयोग किया जाता था लेकिन अब के समय में समाचार पढना हो या बोक पढना हो इत्यादी काम करने के लिए हम कंप्यूटर, लैपटॉप मोबाइल इत्यादी का इस्तेमाल करते है जिससे कागज का उपयोग  नही होता है और इन डिवाइस का इस्तेमाल करके डाटा को स्टोर करके आसानी से जब चाहिए तब उपयोग में ले सकते है कंप्यूटर में इन सभी डाटा को कर्म के अनोसर रखा जाता है जिसे हम डेटाबेस कहते है तो दोस्तों अगर आपको डेटाबेस की पूरी जानकारी के बारे जानना है इस लेख को पढना होगा तो आईये पढ़ते है.

डेटाबेस क्या है What is Database in Hindi

Database जानकारियों का संग्रहालय है यानि Information का संग्रहालय है जहा व्यक्ति से सम्बन्धित जानकारियों को रखा जाता है डाटा किसी भी इनफार्मेशन का छोटा सा ईसा होता है ये किसी व्यक्ति वस्तो स्थान से जोड़ा होता है जैसे की घर का पता, नाम, मोबाइल नंबर, व्यवसाय वजन इत्यादी ये सब किसी व्यक्ति से जोडे कुछ डेटा है डेटा कई तरह के हो सकते है जैसे टेक्स्ट, Numeric, एल्फा numeric, image, file, ग्राफ इत्यादी जब इन डेटा को एक साथ organized किया जाता है तो वह information बन जाता है  और information के समोह से Database बन जाता है डेटाबेस में डेटा और information को रखा जाता अगर जब भी डेटा की जरूरत पड़ने पर आसानी से ले सकते है और अपडेट भी कर सकते है और information को स्टोर करने के लिये कुछ सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया जाता है जैसे MS Excel इसमे सभी डेटा को इनपुट करने के बाद कंप्यूटर के Hard Disk में स्टोर किया जाता है

MS Excel में डेटा स्टोर करने लिए एक टेबल का उपयोग होता है जिसे हम अलग अलग कई सारे कुलम और रो में बाटते है जिससे की हम आसानी से इसमे डेटा को डाल सकते है और जरूरत पड़ने पर इसमे डेटा को बदल भी सकते है ठीक इसी तरह डेटा को डेटाबेस बसे में स्टोर किया जाता है जिनमे कई सारे कुलम और रो होते है जिनकी वजह से उन्हें प्राप्त करना आसन हो जाता है इन्टरनेट पर उपलब्ध कई तरह की वेबसाइट होती वो भी डेटाबेस का उपयोग करती है उदाहरण के लिए आप Facebook को ही देख लीजिये जिसमे user के कई सारे डेटा जैसे की उसका नाम मोबाइल नंबर ईमेल id फोटो freands massage इत्यादी सभी server में उपस्तित डेटाबेस में ही रहते है अगर हमे किसी के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तब फेसबुक के सर्च की मदद से डेटाबेस से जानकारी प्राप्त कर सकते है इसी तरह और भी वेबसाइट या Application अपने server के डेटाबेस से जानकारी प्राप्त करवाती है आज के समय ऑनलाइन Banking, एटीएम Online Ticket इत्यादी सुभिदाऊ में डेटाबेस का काफी उपयोग होता है. सबसे पहले डेटा को डेटाबेस में स्टोर करने के बाद इन डेटा डेटाबेस के द्वारा कही भी उपयोग में ले सकते है.

डेटाबेस के प्रकार

किसी भी डेटाबेस के Element तिन एलिमेंट होते है

  1. Field
  2. Record
  3. Table

Field :-

किसी भी डेटाबेस के colum को फील्ड कहा जाता है जैसे की किसी भी वस्तो का नाम सिरीज के अनोसार लिखते है 1 राहुल 2 रवि 3 मोहन इत्यादी को नंबर और कुलम के अनोसार लिखते है.

Record :-                                                                 

किसी भी टेबल के row को रिकॉर्ड कहते है जैसे की किसी स्कूल की class के बारे में लिखना है तो नंबर एक नंबर दो नुबेर तिन फिर नाम फिर class subject marks जैसे उदहारण से क्लास नंबर फिर क्लास के स्टूडेंट के नाम फिर स्टूडेंट की class फिर subject फिर बाद में मार्क्स ये सभी डेटाबेस में बरे होते इन्हे रिकॉर्ड कहते है

Table :-

रिकॉर्ड से मिलकर बनने वाले को कंप्यूटर टेबल कहते है  

डेटाबेस Management System

इसको हम DBMS भी कहते है ये एक सॉफ्टवेर है जिसके जरिये User डेटाबेस को बनाता है देखता है और control करता है DBMS के उदहारण MySQL, Microsoft office ACCESS, ORACLE, FOXPRO, DB2, डी बी एम अस का उपयोग डेटाबेस को सबालने के लिए किया जाता है याकि आप डेटा को बदल सकते है डेटा को Delete कर सकते है डेटा को दुबारा से प्राप्त और अपडेट कर सकते है

डेटाबेस के प्रकार

डेटाबेस में डेटा को स्टोर organized किया गया है और इसकी सरचना केसी होनी चाहिए ये डेटा मॉडल से पता चलता है इससे यह भी पता चलता है की डेटाबेस में डेटा किस तरह से जोडे होते है और उनके बिच में व्यवहार केसा होते है इसी लिए डेटाबेस को तिन प्रकार में बाटा गया है

  1. Hierarchical Model
  2. Network Model
  3. Relation Model

Hierarchical Model :-

इस प्रकार के डेटाबेस में डेटा टेबल के साथ tree सरचना के रूप में व्यवस्तित किया जाता है इस मॉडल में रिकॉर्ड को आपस में जोड़ने के लिए tree सरचना को देखना होता है और tree में Node और Branches होते है.

जैसे की पेड़ में जड़े होती है वैसे ही इसमे भी होते है यह tree डेटाबेस को Logical Structure को Represent करता है

Network Model :-

इस प्रकार के डेटाबेस में डेटा को रिकॉर्ड ग्रोप में दरसाया जाता हुई और डेटा के बिच सम्बन्ध लिंक के रूप दरसाया जाता है ये मॉडल काफी पॉवर full है लेकिन complicated भी है क्यों की इसमे बहोत सारे Node और Table आपस में जोड(Linked) होवे होते है. इस Model को Graph Structure में Represent कर सकते है.

Relation Model :-

ये मॉडल पॉवर full और सरल है इस मॉडल का structure टेबल जेसा ही होता है टेबल को डेटाबेस की बासा में सम्बन्ध(Relation) कहते है इस लिए इसको नाम भी Relation Model है ये टेबले जेसा होता है इसलिए इसमे rows और colums होते है इस मॉडल में unic फील्ड को key कहते है और इन key के जरिये टेबले को आपस मे जोड़ा जाता है

Database के फायदे

1. डेटाबेस के जरिये कम जगह में भी ज्यादा data store किया जा सकता है

2. किसी भी जानकारी को आसानी से Access किया जा सकता है     

3. नए डाटा को Insert करना पुराने डाटा को Edit करना और Delete करना आसान होता है

4. डाटा को अलग अलग प्रकार से छोटा किया जा सकता है

5. एक ही डेटाबेस को कई सारे User एक साथ प्राप्त कर सकते है  

6. Paper File की तुलना में अधिक Security प्रदान करता है. क्योकि यहा बिना इजाजत के कोइ भी डेटाबेस को प्राप्त (Access) नही कर सकता

7. Redundancy को कम करता है एक ही तरह के डाटा का बहूत सारी जगह Duplication को हम डाटा Redundancy कहता है. यानि की जहा भी डाटा एक से अधिक बार दिया गया है उस जगह से डेटाबेस से हटा दिया जाता है

8. Recovery और Backup जैसे सुविधाये प्रदान करता है डेटाबेस में कुछ भी डाटा गायब होता है तब डाटा को बापिश लेन के लिए DBMS सॉफ्टवेर का उपयोग करके डाटा को बापिक ला सकते है.

डेटाबेस का उपयोग कहा कहा होता है

 डेटाबेस का उपयोग हर जगह होता है या फिर इसको इस तरह से भी कह सकते है की डेटाबेस के बिना Internet कुछ भी नही है और डेटाबेस का उपयोग हर जगह होता है जैसे की School, College, University, Social Media Sites जैसे की Facebook, Instagram, Twitter और online Shopping Sites जैसे Amazon, Flipkart इत्यादी जगहों में डेटाबेस का इस्तेमाल होता है.

अंतिम बात

तो उम्मदी है की इस लेक में आपको Database क्या है What is Database in Hindi Database कितने प्रकार का होता है डेटाबेस कितने तरह का होता है और डेटाबेस का उपयोग कहा कहा होता है एसी और भी जानकारी इस लेख आपको मिली है अगर आपके सवाल के जबाब रह गये है तो आप कमेंट के द्वारा कमेंट कर सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है

Leave a Comment