आज के समय में हर व्यक्ति दिन इन्टरनेट का इस्तेमला करते है और मन चाहे जानकारी गूगल पर सर्च करके पता कर सकते है क्या आपने सोचा है की हमे ये जानकारी गूगल पर कैसे मिलती है तो ये जानकारी हमे ब्लॉग से मिलती है लेकिन लोगो में सरकारी और प्राइवेट जॉब पाने की इच्छा होती है लेकिन आज के समय में हमारे देश में बेरोजगारों की सख्या तो बहूत ही ज्यादा बढ गई है इसी लिए आज के यूवा विना कुच किए खाली हाथ घर पर बेठना नही चाहते और पैसा कमाने का जरिया देखते रहते है ताकि वो अपनी पहचान बना सके आज के समय में एक अच्छा भविष्य बनाने और अच्छा पैसे कमाने का जरिया blogging को माना जा रहा है क्यों की इसमे पैसे के साथ-साथ लोगो को पहचान भी मिलती है इसी लिए
आज के इस लेख में आपको जानने को मिलेगा की Blog क्या है और Blogging kya hai Blogger कैसे बने और ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग का नाम (Domain Name) वेब होस्टिंग (Web Hosting) और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है इत्यादी जानकारी आपको जानने को मिलेगी और अगर आपको ब्लॉग से सम्बंधित जितने भी सवाल है उन सभी सवालों के जबाब आपको जानने को मिलेगे तो ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी पता करना है तो इस लेख को पूरा पढना होगा तो आईये पढ़ते है

Blog क्या है?
ब्लॉग एक अग्रेजी शब्द है जो की वेब ब्लॉग शब्द का छोटा नाम है ब्लॉग के ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप अपनी नॉलेज को आपने शब्दों में व्यक्त कर सकते है और अपने यूजर्स को उस विषय के बारे में जानकारी दे सकते है जिसके बारे में आप जानते है और आप उस विषय से सम्बंधित सभी जानकारी अपने यूजर्स को ब्लॉग के द्वारा दे सकते है और ब्लॉग गूगल के द्वारा दी गई फिरी service ब्लॉग पर लिखी गई पोस्ट हर उस व्यक्ति को मिलती है जो की गूगल पर जाकर उस जानकारी के बारे में सर्च करता है ब्लॉग एक वेब साईट की तरह होता है जिसे बिलकुल free में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका interface इस प्रकार बनाया है | Blogging Kya Hai
जिसे हर कोइ आसानी से इस्तेमाल कर सकता है वेब साईट और ब्लॉग सिरिफ इतना सा फर्क है की वेब साईट बनाने के लिए कई तरह के web designing प्रोग्राम की जानकारी जरूरी होनी होती है और इसे बनाने में पैसे भी लगते है जब की ब्लॉग एक free service है जिसे बनाने के लिए एक वेब साईट की जरूरत होती है जैसे Blogger, WordPress, Medium, Weebly, इत्यादी के द्वारा कोइ भी व्यक्ति अपना ब्लगो बड़े ही आसानी से बना सकता है और बहूत जल्द ही बना सकता है एक ब्लगो को कोइ एक व्यक्ति या टीम द्वारा भी चलाया जा सकता है
पैसा वाला ब्लॉग और फ्री वाला ब्लॉग क्या है?
ब्लॉग को लोग बहूत पसन्द करते है और लगभग सभी इसको उपयोग करना पसन्द करते है अगर आपको ब्लॉग बनाना है तो आप शुरू में free वाला ब्लॉग बना सकते है और फिर बाद में अपने जरूरत के अनोसार उसमे बदलाव भी कर सकते है क्यों की मुफ्त वाले ब्लॉग में सभी तरह की विशेस्ताये नही होती है अगर आपको अच्छा पैसे वाला ब्लॉग बनाना है तो इसके लिए आपको ब्लॉग का नाम खरीदना होगा यानि की Domain खरीदना होगा और इसके साथ ही आपको Hosting भी खरीदनी होगा जिसमे आप अपने डाटा को डालते है और उस डाटा को गूगल पर जा करके यूजर्स सर्च करके प्राप्त कर सकते है तो ब्लॉग का आकार वेब साईट की तुलना में छोटा होता है इसी लिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहा जाता है ब्लॉग में आर्टिकल फोटो वीडियो इत्यादि को पोस्ट कर सकते है और ब्लॉग के content को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है इन ब्लॉग पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Linkedइन इत्यादि पर शेयर कर सकते है
ब्लॉग के प्रकार
ब्लॉग में किसी भी विषय के बारे में लिख सकते है जो की इनके विषय समान्य भी हो सकते है बहूत से ब्लॉग किसी खाश विसेस से होते है और उस विसेस से जोड समाचार ब्लॉग, बिज़नेस ब्लॉग, तकनीकी ब्लॉग, अतिथि ब्लॉग, Affiliate Blog मीडिया ब्लॉग, यात्रा ब्लॉग Micro ब्लॉग इत्यादी के बारे में जानकारी या विचार उपलब्द कराते है और ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते है और जो काम ब्लॉग पर होता है उसे Blogging कहता है.
Blogging क्या होता है?
ब्लॉग बनाकर उस पर हर दिन लिखना पब्लिक करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से डिजाईन करना इस सभी तरह के कार्य को ब्लॉग्गिंग कहता है इसे बनाने वाले व्यक्ति को समय समय पर अपनी नई नई जानकारी को पोस्ट करना होता है ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाईन करना और पोस्ट पर आये होवे कमेंट पर जबाब देना इसी तरह एक ब्लॉग को चलाने के लिये ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम ब्लॉग्गिंग कहते है ब्लॉग के जरिये ऑनलाइन पैसे भी कमाये जाते है और ब्लॉग्गिंग किसी भी विषय पर किया जा सकता है जैसे की Sports, Entertainment, तकनीकी, विज्ञान इत्यादि विषय पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते है?
ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है Google AdSense से पैसे कमा सकते है और ये Professional ब्लॉगर होते है जो की blogging को अपना प्रोफेशन या बिज़नस समझते है इसने वो इतना पैसा कमा लेते है की जिससे की वो अपनी जरूरते और सपने पोरा रक सकते है ये blogging एक तरह का बिज़नस जैसे ही होता है जिसमे बहतर प्लानिंग महंत और समय सब कुछ लगा कर काम करना होता है तभी महंत का फल मिलता है प्रोफेशनल ब्लॉगर बहूत से तरीके से Monetize करके पैसा कमा लेते है जैसे की आपको पहले बताया था की Google AdSense, Advertising, Affiliate,eBook, Online Course इन सभी तरीको से पैसा कमा सकते है और इनमे से भी सबसे अच्छा तरीका है Google AdSense से सबसे अच्छा पैसा कमाने का है
Blogger कैसे बन सकते है?
ब्लॉगर एक व्यक्ति ही होता है जो समय समय पर एक ब्लॉग में पोस्ट लिखता है ब्लॉगर बनने के लिए किसी विसेस तरह की डिग्री करने की जरूरत नही होती है इसे कोइ भी व्यक्ति और किसी भी वर्ग का व्यक्ति समय बचा कर कर सकता है जैसे छात्र, हाउस वाइफ जॉब करने वाला व्यक्ति, व्यापारी कोइ भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन उसको कंप्यूटर चलाना जरूर आना चाहिए और उसको इन्टरनेट की कुछ जानकारी भी होनी चहिये और इसके अलावा अपने को किस चीज में अच्छा समझते है क्यों की ब्लॉग बनाने से पहले के विषय चुनना होता है जिसे Niche कहते है और फिर उससे सम्बंधित जानकारिया लिख कर पोस्ट करना होता है इसी लिये आप दोसरो से बहतर और अच्छा लिख सकते है ऐसे कई तरह के niche है जिनपर आप लिख सकते है जैसे FOOD, समाचार, खेल, फिल्म, योगा, तकनीक, सरकारी नोकरी इत्यादि पर आप लिख सकते है |
अंतिम बात
तो उम्मीद है की इस पोस्ट में ब्लगो से सम्बंधित सभी जानकारी आपको अच्छी लगी है और इस पोस्ट में आपको बताया गया है Blog क्या है Blogging kha hai पैसा वाला ब्लॉग और फ्री वाला ब्लॉग और Blog के प्रकार, Blogger क्या होता है Blogging से पैसे कैसे कमाते है और ब्लॉगर कैसे बने इत्यादि की जानकारी के बारे में आपको बताया गया है और आपके जितेने भी सवाल है उन सभी सवालों के जबाब आपको इस पोस्ट में मिलग गये होगे अगर आपके और भी सवाल है ब्लॉग से सम्बंधित तो वो सभी सवाल कमेंट के द्वारा पूछ सकते है और इस पोस्ट को पढने के लिए आपको धन्यवाद | Blogging Kya Hai
इन्हे भी पढ़े