Programming  क्या है और प्रोग्रामर कैसे बने कैसे सीखे

आज आपको इस लेख में जानने को मिलेगा की Programming Language Hindi क्या है What is Computer Programming Language Hindi यह एक ऐसा तरीका का होता है जिससे की कंप्यूटर को अनुदेश (Instruction) प्रदान किया जाता है किसी भी प्रकार के कार्य को या किसी टास्क को करने के लिए किया जाता है जैसे की कंप्यूटर Programming Language निर्देशो का एक ग्रुप होता है या एक सेट होता है

जो की हमारे द्वारा दिये गये निर्देसो का आउटपुट देता है जो प्रोग्रामर कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाता है या फिर किसी सॉफ्टवेर बनाता है उसको हम एक प्रोग्रामर के रूप में पहचानते है और उस कंप्यूटर प्रोग्रामर यूजर को कई तरह की Programming Language का ज्ञान होता है जैसे C, C++, Java, PHP, Python इत्यादि इसमे से कुछ Language का ज्ञान होता है उसको हम कंप्यूटर प्रोग्रामर कहते है.

प्रोग्रामिंग क्या है? (What is Computer Programming Hindi)

जब हम किसी व्यक्ति से बात करते है अपनी भाषा में और हम बात करते है हिंदी में और वो व्यक्ति बात करता है इंग्लिश में और हम उस व्यक्ति से बात कर रहे है हिंदी में तो इस कंडीशन में सामने वाला व्यक्ति हमारी भाषा को समझ ही नही पायेगा क्योकि उस व्यक्ति को इंग्लिश भाषा आती है तो इस लिए वह व्यक्ति हमारी भाषा समझ नही सकता है ठीक इसी तरह से कंप्यूटर को भी उसकी भाषा के रूप में समझाना होता है और कंप्यूटर को प्रोग्रामिंग के रूप में समझाया जाता है

जो की कंप्यूटर को Instruction देने के लिए एक प्रोग्राम तयार करते है और ये प्रोग्राम कंप्यूटर को दिए जाने वाला निर्देशों का set होता है और प्रोग्राम जितना सही होगा तो कंप्यूटर प्रोग्राम की मदद से आपके सवालों के जवाब उतना ही सही देगा और निर्देशों को लिखने के लिए जिन Language का इस्तेमाल करते है उसे हम Programming Language कहते है. और कंप्यूटर को जिन Language में समझाया जाता है वो लैंग्वेज है C, C++, Java, PHP, इत्यादी तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के माध्यम से कंप्यूटर को समझाया जाता है.

Programming Language Hindi के प्रकार                                         

  1. Machine Language
  2. Assembly Language
  3. High Lave Language

Machine Language

कंप्यूटर हार्डवेयर के सबसे निकट होने वाली लैंग्वेज वो है मशीन लैंग्वेज जो की प्रत्येक कंप्यूटर एक unique Machin language  का उपयोग करता है और वो binary patterns में होते है इस तरह से 0011011 होते है और कंप्यूटर इन binary codes को समझ ने बाद Electrical Signals में Convert कर लेता है Machine Language Program Executable होता है जिसको आसानी से रन Run किया जा सकता है

Assembly Language

इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में जिसमे Mnemonic Code के प्रयोग किया जाता है और साथ ही में इसमे भी Binary Code का इस्तेमाल किया जाता है इस प्रकार से 0101000 किया जाता है और इसमे Special Symbol के उपयोग होता है क्यों की मशीन लैंग्वेज थोड़ी कठिन होती है और special symbol की मदद से मशीन लैंग्वेज को आसान बनाया जाता है समझने के लिए लेकिन कंप्यूटर तो 0 और 1 ही समझता है तो इसके लिए कंप्यूटर में Translator का इस्तेमाल किया जाता है जो की नंबर को covert कर देता है.

High Lave Language

इस लैंग्वेज में English Word, Number, Symbol का इस्तेमाल करके प्रोग्राम को लिखा जाता है तो अब आप सोच रहे है की कंप्यूटर तो 0 और 1 को समझता है तो इस प्रकार की लैंग्वेज को कंप्यूटर कैसे समझेगा तो इसके लिए compiler का इस्तेमाल होता है और Compiler इन सभी प्रकार की लैंग्वेज को Convert कर देता है 0 और 1 या फिर इस तरह 00011100

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की लिस्ट

प्रोग्रामिंग में कई तरह की लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है तो अब आपको इसके बारे में निचे की तरफ जानने को मिलेगा तो आईये जानते है.

  1. Assembly Language, इस लैंग्वेज में तुरंत हार्डवेयर के द्वारा interpret किया जाता है .
  2. Machin Language इस लैंग्वेज में मेनोमेनिक कोड का उपयोग किया जाता है और कंप्यूटर को समझने के लिए Binary code का इस्तेमाल होता है.
  3. High Leve Language इस लैंग्वेज में इंग्लिश,Word, Symbol और नंबर का इस्तेमाल किया जाता है जो की बिनेंरी Binary Code में कन्वर्ट करने के लिए Compiler का इस्तेमाल किया जाता है.
  4. Domain Specific language इसका का उपयोग high special areas के लिए किया जाता है
  5. System Language इसका इस्तेमाल Low level task को लिखने के लिए किया जाता है जो की प्रोसेस management और Memory के लिए किया जाता है.
  6. Visual Language ये वाली लैंग्वेज non text based language होती है

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार   

Programming Language दो प्रकार की होती है.

Low Level

इस लैंग्वेज को machine समझता है और ये आसानी से और जल्दी से conversions होती है क्योकि की कंप्यूटर Binary लैंग्वेज को समझता है और Assembly language low level होती है उसको Machin language में convert किया जाता है assembler के द्वारा.

High Level

इस लैंग्वेज को इंग्लिश लैंग्वेज में लिखा जाता है जिसको कंप्यूटर यूजर आसानी से समझ सकता है और बाकि लोग भी इस high level को समझ सकता है और इसको machine language को अपने लैंग्वेज में convert कर देती है.

Computer Hardware क्या है?

C Programming क्या है?

उम्मीद है की इस लेख में आपको Programming Language Hindi के बारे में बहूत कुछ जानने को मिला है जैसे की Computer programming क्या होता है What is Programming Language Hindi और प्रोग्राम कंप्यूटर में कैसे काम करता है इत्यादि के बारे में आपको जाने को मिला है अगर आपके मन में Computer Programming से सम्बंधित कुछ सवाल है और आप उन सवालों के जवाब जानना है तो कमेंट के जरीय जान सकते है और इस लेख को पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment