Bitcoin क्या होता है What is Bitcoin in Hindi कैसे काम करता है और इसको कैसे कमाया जा सकता है, कहा रखा जाता है, ये सब सवाल आपके मन में आ रहे होगे तो इस सभी सवालों के जबाब के बारे में बात करते है. तो आज के समय में Internet की बजह से सभी की जिन्दगी आसन हो गयी है. चाहे वो ऑनलाइन सामान खरीदना हो, ticket booking, online study करना आदि सब कुछ हम इन्टरनेट की हेल्प से कर पा रहे है.
तो आज के समय में पैसे भी हम इन्टरनेट की मदद से कमाया जा सकता है बाकि सभी तरीका मेसे एक तरीका ये है Bitcoin जिसकी बजह से हम बहूत पैसे कमा सकते है और भी जानकारी Bitcoin के बारे में मिलने वाली है. What is Bitcoin in Hindi
Bitcoin क्या होता है? What is Bitcoin in hindi
Bitcoin एक वास्तविक currency है. जैसे बाकि currencies होती है रुपया, डॉलर आदि लेकिन Bitcoin एक digital currency है और ये बाकि currency से अलग होती है क्योकि Bitcoin ना तो हम देख सकते और ना ही हम इसको छू सकते है लेकिन हम Bitcoin को ऑनलाइन वॉलेट में स्टोर करके रख सकते है Bitcoin का उपयोग कोइ भी कर सकता है जिसतरह से हम इन्टरनेट का इस्तमाल सकते है उसी तरह Bitcoin का भी कर सकते है.
Bitcoin का आविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2009 में किया था तब से Bitcoin का उपयोग हो रहा है Bitcoin का कोइ भी मालिक नही चाहे बो bank हो, सरकार आदि.
Bitcoin का उपयोग क्यों किया जाता है?
Bitcoin का उपयोग हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए करते है Bitcoin network based पर काम करता है इसका मतलव ये है की लोग एक दोसरे से बिना किसी के द्वारा चाहे वो बैंक, credit card या फिर किसी company के द्वारा transaction कर सकते है और Bitcoin का उपयोग हम transaction के लिए करते है|
वो सिंपल और आसन तेरिके से कर सकते है और Bitcoin का उपयोग पूरी दुनिया कर रही है जैसे की ऑनलाइन developers, entrepreneurs आदि global payment के लिए किया जा जाता है. Bitcoin को हम blockchain कहते है जो की इस लियेकी bitcoin के साथ किए गये सभी transactions datails store होये होवे रहते है जैसे की हम किसी बैंक के द्वारा ऑनलाइन transaction करते है बो सभी record होते है तो बही blockchain का प्रमाण होता है.

Bitcoin कैसे कमाया जाता है?
Bitcoin को कमाने का तरीका ये है की अगर आपके पास पैसे है तो आप एक bitcoin को सीधे $999 देकर खरीद सकते है. अगला तरीका ये है अगर आप ऑनलाइन किसी को समान बेच रहे है तो उस खरीदने वाले के पास bitcoin है तो आप उससे पैसे के बदले bitcoin ले सकते है.
Bitcoin का Value कितना है?
Bitcoin का value आज के समय में करीब $999 है यानि की एक Bitcoin की value 76203 है और Bitcoin की value कम ज्यादा होती रहती है क्योकि इसको कण्ट्रोल करने के लिए कोइ authority नही है इस लिए की इसकी value को demand के अनुसार बदलना होता है.
बित्कोइन वॉलेट क्या होता है?
क्रिप्टोकरेंसी होती है वो सभी डिजिटल वॉलेट में होती है इसी तरह से जब हम बित्कोइन को खरीदते है वह हमे वॉलेट में मिलता जिस तरह से Paytm वॉलेट फ़ोनपे वॉलेट इत्यादि तो ईएसआई तरह से बित्कोइन भी हमे वॉलेट के रोप में मिलता है|
तो ये थी Bitcoin से जुडी जानकारी, तो मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो औरमेने इस लेख में आपको बताया है की bitcoin क्या होता है What is Bitcoin in Hindi bitcoin का उपयोग क्यों किया जाता है, bitcoin को कैसे कमाया जाता है और bitcoin value कितनी होती है बाकि bitcoin से रिलेटेड जानकारी रह गयी है तो आप कमेंट के द्वारा सेंड कर सकते है what is bitcoin in hindi
इन्हें भी पढ़े